ताज़ा खबरें Article
एक बार फिर राष्ट्रपति के वीरता पदक से दूर रह गए यूपी पुलिस के जवान
On 14/08/2023 by TNC Network
TNC Reporter : यूपी पुलिस के जवानों को एक बार फिर राष्ट्रपति की ओर से मिलने वाला वीरता पदक नहीं मिला है। यानी एक भी पीपीएमजी यूपी के हिस्से नहीं आया। 12 पुलिस का वीरता पदक और 6 पुलिस कर्मियों को प्रेसिडेंट पुलिस पदक मिला है। 71 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया गया है। जहां तक राष्ट्रपति के वीरता पदक की बात है तो इस बार यह पदक केवल एक जवान को दिया गया है। वह जवान है सीआरपीएफ का लोकरकपम इबोचमा सिंह। इसके अलावा हाल ही में अपनी जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के आईजी दीपक रतन के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक की घोषणा की गई है।



Leave a Reply