ताज़ा खबरें Article
चार जिलों के डीएम बदले, रौशन जैकब के पास से हटा खनन का जिम्मा
On 17/09/2023 by TNC Network
TNC Reporter: शासन ने रविवार को प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें चार जिलों के जिलाधिकारी शामिल हैं। जिन जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं उसमें कासगंज की डीएम हर्षिता माथुर को रायबरेली का नया डीएम बनाया गया है। संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग सुधा वर्मा को कासगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है। मुख्यमंत्री की नाराजगी का शिकार हुए प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी संजीव रंजन को प्रतापगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकारण के सीईओ पवन अग्रवाल को सिद्धार्थनगर का डीएम बनाया गया है। गोरखपुर में तैनात संभागीय खाद्य नियंत्रक श्रीमति अनुज मलिक को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है।
भारी पड़ गया सोनभद्र का दौरा
लंबे समय से खनन का काम बतौर निदेशक देख रहीं रौशन जैकब के पास से खनन का चार्ज हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने पिछले दिनों सोनभद्र जिले का दौरा किया था, जहां उन्हें काफी खामियां मिली थीं। जिसके बाद जैकब ने स्थानीय अधिकारियों के पेंच कसे थे। बताया यह भी जा रहा है कि इससे नाराज व्यापारियों की एक लॉबी ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल करते हुए रौशन जैकब के पास से खनिज विभाग का चार्ज हटवा दिया। उनके स्थान पर रायबरेली की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म बनाया गया है। रौशन जैकब के पास पहले लखनऊ मण्डलायुक्त का अतिरिक्त चार्ज था। जब की मुख्य तैनात निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म की थी। भूतत्व एवं खनिकर्म का चार्ज हटने के बाद अब वह स्थाई रूप से लखनऊ मंडलायुक्त का काम देखेंगी।



Leave a Reply