न्यूयॉर्क मेयर चुनाव: भारतवंशी जोहरान ममदानी की ऐतिहासिक जीत
अमेरिका के प्रमुख मेट्रो शहर न्यूयॉर्क में डेमोक्रेटिक पार्टी ने मेयर चुनाव में शानदार सफलता हासिल की है। पार्टी के उम्मीदवार, भारतवंशी जोहरान ममदानी ने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी एंड्रयू कुओमो को हराकर जीत दर्ज की। कुओमो को इस चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का खुला समर्थन प्राप्त था, लेकिन फिर भी वे हार से नहीं बच सके।
इस जीत के साथ ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम और भारतीय-अमेरिकी मेयर बनेंगे। उनके प्रतिद्वंद्वी कुओमो पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं, जिन्होंने उनकी छवि को धक्का पहुंचाया। इन्हीं आरोपों की वजह से चार साल पहले कुओमो को न्यूयॉर्क गवर्नर के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। वहीं, मौजूदा मेयर एरिक एडम्स ने प्राइमरी चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा। एडम्स मूल रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों ने उन्हें निर्दलीय रास्ता अपनाने पर मजबूर कर दिया।
कैसे हासिल की जीत
मेयर की दौड़ में एंड्रयू कुओमो की स्थिति मजबूत मानी जा रही थी। उनका लंबा राजनीतिक अनुभव, प्रसिद्धि, मजबूत नेटवर्क और फंड जुटाने की क्षमता उन्हें आगे रख रही थी। हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रगतिशील धड़े ने जोहरान ममदानी को समर्थन दिया। प्रचार अभियान में ममदानी ने शहर में बढ़ती रहन-सहन की लागत को प्रमुख मुद्दा बनाया। उन्हें पार्टी के दो दिग्गज प्रगतिशील नेताओं रिप्रजेंटेटिव एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज और सीनेटर बर्नी सेंडर्स का भी साथ मिला। न्यूयॉर्क को हमेशा से डेमोक्रेटिक पार्टी का मजबूत गढ़ माना जाता है।
जोहरान ममदानी कौन हैं?
जोहरान ममदानी यूगांडा के मशहूर लेखक महमूद ममदानी और भारतीय फिल्मकार मीरा नायर के पुत्र हैं। उनका जन्म यूगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ। जब वे सात साल के थे, तब परिवार न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गया। वर्ष 2018 में उन्हें अमेरिकी नागरिकता प्राप्त हुई। इसी साल उन्होंने सीरियाई मूल की महिला से विवाह किया। राजनीति में कदम रखने से पहले ममदानी ने काउंसलर के तौर पर काम किया।
चुनाव प्रचार में उन्होंने वादा किया कि शहर के टॉप 1% अमीरों (जो सालाना 10 लाख डॉलर से अधिक कमाते हैं) पर अतिरिक्त टैक्स लगाएंगे। इस राजस्व से मध्यम और निम्न वर्ग के लिए किफायती आवास और सस्ता जीवनयापन सुनिश्चित करेंगे। न्यूयॉर्क दुनिया के सबसे महंगे शहरों में गिना जाता है।


Leave a Reply