राजनीति Article
बसपा में अशोक सिद्धार्थ का कद बढ़ा, मायावती ने रामजी गौतम के पर कतरे
On 13/08/2023 by TNC Network
TNC Reporter: बहुजन समाज पार्टी में अशोक सिद्धार्थ का कद और बढ़ गया है। उन्हें तीन और राज्यों का प्रभारी बना दिया गया है। यह राज्य हैं राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़। इन तीनों राज्यों में अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं। अभी तक इन राज्यों के प्रभारी रामजी गौतम थे। गौतम को फिलहाल इन राज्यों के प्रभारी के पद से हटा दिया गया है। अशोक सिद्धार्थ मायावती के भाई के समधी भी हैं, जिसे भरोसे की सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है।


Leave a Reply