ताज़ा खबरें Article
माफ़िया अतीक़ अहमद के दोनों नाबालिग़ बेटे रिहा, अतीक़ की बहन की सुपुर्दगी में, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल
On 09/10/2023 by TNC Network

उमेश पाल हत्याकाण्ड के बाद से बाल सुधार गृह में रखे गए थे
लखनऊ – प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकाण्ड के बाद से बाद सुधार गृह में बन्द माफ़िया अतीक अहमद के दोनों बेटों अहज़म अहमद और आबान अहमद को आज रिहा कर दिया गया है। अतीक़ अहमद की बहन परवीन अहमद ने दोनों बच्चों को अपनी सुपुर्दगी में लिया है, जो अब करेली इलाके में रहेंगें।
सुप्रीम कोर्ट में अतीक़ अहमद की बहन की याचिका पर कल इसी मामले में सुनवाई होनी थी, और सीडब्लूसी को अपना जवाब दाख़िल करना था, उस से पहले दोनों को रिहा कर दिया गया है, उमेश पाल हत्याकाण्ड के बाद ही दोनों बाल सुधार गृह में रखे गए थे, इस मामले में सीजेएम कोर्ट ने धूमनगंज पुलिस से आख्या मांगी थी, जिस के जवाब में धूमनगंज पुलिस ने अदालत को बताया था, की उमेश पाल की हत्या के बाद से ही अतीक़ अहमद का पूरा परिवार फ़रार हो गया था, जिस की वजह से सुरक्षा के मद्देनज़र दोनों को बाल सुधार गृह में दाख़िल किया गया था, अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले दोनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया है



Leave a Reply