NEW DELHI: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के बाद अब उन्हें उनका बंगला भी वापस मिल गया है। अब वह दोबारा दिल्ली स्थित 12 तुगलक रोड वाले मकान में शिफ्ट हो सकेंगे। 24 मार्च को सूरत की निचली अदालत द्वारा मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी और उनका घर सरकार ने खाली करा दिया था। उच्चतम न्यायालय द्वारा बीते शुक्रवार को राहुल गांधी की सजा को गलत ठहराया था, जिसके बाद उनकी सदस्यता बहाल हो गई थी और अब उन्हें उनका बंगला भी वापस दे दिया गया है। राहुल गांधी 19 साल से इसी घर में रह रहे थे।
बंगला वापस मिलने का आदेश जारी होने के बाद जब राहुल गांधी से उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि पूरा हिंदुस्तान मेरा घर है।