TNC Reporter: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने नौ विकटों से बड़ी जीत दर्ज कर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-2 की बराबरी कर ली। शनिवार को खेले गए मैच में 179 रनों का पीछा करते हुए भारत ने आसानी से 17वें ओवर में गिल का विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गिल ने 3 चौके और पांच छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। वहीं यशस्वी ने नाबाद रहते हुए 84 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकार्ड 165 रनों की साझेदारी की। तिलक वर्मा 7 रन बनाकर नाबाद रहे। सीरीज का अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें यह मैच जीत कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेंगी।
ग़लत साबित हुआ टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला
मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 178 रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने पारी के दूसरे ओवर में वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया और मायर्स को पवैलियन भेज दिया इसके बाद विंडीज टीम ने तीन रन के अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद छठें ओवर में ब्रैंडन को भी अर्शदीप ने पवैलियन भेज दिया। चार विकेट गिर जाने के बाद अनुभवी बल्लेबाज शाई होप ने विस्फोटक शिमरॉन हेटमायर के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 49 रन की भागीदारी की। होप 29 गेंद पर 45 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बन गए। रोमारिया शेफर्ड और जेसन होल्डर कुछ खास नहीं कर सके। शेफर्ड नौ रन बनाकर अक्षर पटेल और होल्डर तीन रन पर मुकेश कुमार का शिकार बन गए। हेटमायर और स्मिथ ने वेस्टइंडीज को 170 रन के पार पहुंचाया। दोनों ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए और 44 रन की साझेदारी की। हेटमायर ने 39 गेंद पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए। अर्शदीप सिंह ने तिलक वर्मा के हाथों हेटमायर को कैच कराया। स्मिथ 12 गेंद पर 15 और अकील हुसैन दो गेंद पर पांच रन बनाकर नाबाद रहे। बेहतरीन खेल के लिए यशस्वी जायसवाल को मैन आफ द मैच चुना गया।