ताज़ा खबरें Article
रिटायर्ड आईएएस संजय भुसरेड्डी बने रेरा के चेयरमैन, डिंपल वर्मा को बनाया गया सदस्य
On 11/08/2023 by TNC Network
TNC Reporter, Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार ने रियल स्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी रेरा के नए चेयरमैन की नियुक्ति कर दी है। इस पद पर हाल ही में रिटायर हुए आईएएस अफसर संजय भुसरेड्डी की नियुक्ति कर दी है। इसके अलावा रिटायर्ड आईएएस डिंपल वर्मा को रेरा का सदस्य नियुक्त किया गया है।

संजय की गिनती योगी के वफादार और ईमानदार अफसर के रूप में होती है। यही वजह है बिकरु कांड की जांच के लिये बनाई गई एसआईटी का अध्यक्ष इन्हीं को बनाया गया था। अब रिटायरमेंट के बाद सरकार ने संजय को बड़ी और अहम ज़िम्मेदारी दी है। वहीं डिंपल वर्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अफसरों में से एक स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार की पत्नी हैं। पिछले दिनों ही वह रिटायर हुई हैं।



Leave a Reply