ताज़ा खबरें Article
नेताजी वाले रूप में नज़र आये अखिलेश यादव, दीवार फाँद किया माल्यार्पण
On 11/10/2023 by TNC Network
नेताजी वाले रूप में नज़र आये अखिलेश यादव, दीवार फाँद किया माल्यार्पण
जेपीएनआईसी पर एलडीए ने जड़ दिया था ताला
लखनऊ – सपा मुखिया अखिलेश यादव आज नेताजी मुलायम सिंह यादव वाले रूप में नज़र आये, एलडीए ने जेपीएनआईसी पर ताला जड़ा तो अखिलेश यादव दीवार फाँद कर माल्यार्पण करने अन्दर पहुँच गए और जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
एलडीए ने इसकी अनुमति अखिलेश यादव को नहीं दी थी। जेपीएनआईसी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पूरे इलाक़े को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था, पुलिस ने अखिलेश यादव को रोकने की नाकाम कोशिश की। लेकिन अखिलेश यादव 8 फ़ीट का गेट फाँद कर मूर्ति तक पहुंचे। अखिलेश यादवन के जेपीएनआईसी पहुँचने से पहले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहाँ पहले ही जुट चुके थे, और जब अखिलेश यादव ने गेट पर ताला जड़ा देखा तो बिफ़र गए और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जेपीएनआईसी में दाखिल हो गए।




Leave a Reply