लखनऊ। बसपा ने उत्तर प्रदेश की 6 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की ग्यारहवीं सूची जारी कर दी है। जहां बहुचर्चित आजमगढ़ सीट से 24 वर्षीय शबीहा अंसारी जिनको पिछले दिनों टिकट दिया गया था, उनके स्थान पर मशहूद आलम को टिकट दिया गया है वहीं संतकबीर नगर से दानिश का टिकट काटकर उनके स्थान पर नदीम अशरफ को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा 4 अन्य उम्मीदवारों की घोषणा भी की गई है। गोण्डा से श्री सौरभ कुमार मिश्रा, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, कैसरगंज से श्री नरेन्द्र पाण्डेय तथा बाराबंकी सुरक्षित सीट से श्री शिव कुमार दोहरे को टिकट दिया गया है। पार्टी ने लखनऊ पूर्वी पर गोपाल टंडन के निधन के कारण हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए भी अपना उम्मीद्वार घोषित कर दिया है। लखनऊ पूर्वी से श्री आलोक कुशवाहा बसपा उम्मीदवार होंगे।
Add A Comment