हज़ारों लोग सड़कों पर, जगह जगह प्रदर्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति और इज़राईली पीएम की मुलाक़ात आज
दिल्ली – इज़राईल फ़िलिस्तीन युद्ध के बीच ग़ाज़ा पट्टी के एक हॉस्पिटल पर रॉकेट से हमले की ख़बर है, जिस में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की बात सामने आ रही है, इस हमले के बाद लोग सड़कों पर उत्तर आये हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अमेरिका से इज़राईल रवाना होने के बीच युद्ध के बीच मिडिल ईस्ट में तनाव बहुत ज़्यादा बढ़ गया है, ग़ाज़ा पट्टी में हमले के बाद से कई मुल्कों में प्रदर्शन शुरू हो गया है. इस हमले के बाद तनाव बहुत ज़्यादा बढ़ गया है,
इज़राईल फ़िलिस्तीन के बीच चल रही दुनिया के लिए बहुत बड़ी चिंता का सबब बनती जा रही है, फ़िलिस्तीन की तरफ़ से कहा गया है, की इज़राईल ने एक बड़े हॉस्पिटल को टॉरगेट कर मीज़ाईल दाग़े हैं, इस हमले में 810 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है, हॉस्पिटल पर हमले के बाद फ़िलिस्तीन समेत दुनिया के कई हिस्सों में प्रदर्शन शुरू हो गया है, इज़राईल और फ़िलिस्तीन की जंग से दुनिया दो हिस्सों में बांटती नज़र आ रही है, हॉस्पिटल पर हमले के बाद लेबनान में हज़ारों लोग सड़कों पर है, इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इज़राईली प्रधानमन्त्री बेन्जामिन नेतन्याहू की मुलाक़ात होनी है, इस मुलाक़ात के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति रवाना हो चुके हैं, तुर्किये में भी हज़ारों लोग सड़कों पर हैं, बेरूत में इज़राईली दूतावास के सामने प्रदर्शन हुआ है, हॉस्पिटल पर हमले के बाद लेबनान में भी अमेरिका एम्बेसी के बाहर भी प्रदर्शन चल रहा है, जॉर्डन में भी हज़ारों सड़कों पर हैं,