ताज़ा खबरें Article
इज़राईल-अमेरिका के ख़िलाफ़ लखनऊ में प्रदर्शन, फिलिस्तीनियों के लिए मस्जिदों में हुई दुआ
On 13/10/2023 by TNC Network

भारत सरइज़राईल-अमेरिका के ख़िलाफ़ लखनऊ में प्रदर्शन, फिलिस्तीनियों के लिए मस्जिदों में हुई दुआ कार अपने पुराने स्टैण्ड पर क़ायम, स्वतंत्र फ़िलिस्तीन की वकालत
लखनऊ – इज़राईल – फ़िलिस्तीन जंग के बीच जुमे की नमाज़ के बाद आसिफ़ी मस्जिद में अमेरिका और इज़राईल के ख़िलाफ़ जम कर नारेबाज़ी हुई, प्रदर्शनकारी नमाज़ियों के हाथों ने इज़राईल और अमेरिका विरोधी नारे लिखे हुए थे, दूसरी तरह ऐशबाग ईदगाह में नमाज़ियों ने फिलिस्तीनियों के लिए दुआ की, दूसरी तरफ़ भारत भारत सरकार ने भी साफ़ कर दिया है, की वो स्वतंत्र फिलिस्तीन देश बनाये जाने का समर्थन करता है
इज़राईल-फिलिस्तीन युद्ध का आज सातवाँ दिन है, इज़राईल गाज़ा पट्टी पर दनदना गोले बरसा रहा है, तो फिलिस्तीन की तरफ़ से भी लगातार जवाब दिया जा रहा है, सातवें दिन में दाख़िल हो चुकी इस जंग में ख़ूनी खेल खेला जा रहा है, क्या बच्चे, क्या बूढ़े और क्या औरतें जंग की आग ऐसी धधकी है, की हर कोई इस में झुलस रहा है, दुनिया भर में जगह जगह प्रदर्शन भी हो रहे हैं, कई मुल्क इज़राईल के पक्ष में खुल कर खड़े हैं तो, फ़िलिस्तीन के लिए भी अब आवाज़ उठने लगी है, लखनऊ जुमे की नमाज़ के बाद ऐशबाग ईदगाह में फिलिस्तीनियों के लिए दुआ की गई तो बड़े ईमामबाड़ा स्थित आसिफ़ी मस्जिद में इज़राईल और अमेरिका के ख़िलाफ़ जम कर नारेबाज़ी हुई, प्रदर्शनकारी नमाज़ियों के हाथों में अमेरिका और इज़राईल के ख़िलाफ़ लिखे नारों की तख्तियाँ थीं, जो लगातार इज़राईल मुर्दाबाद और अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे



Leave a Reply