आर एस एस के जाति जनगणना के पक्ष में दिए गए बयान पर विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रिया
नईदिल्ली. आरएसएस के जाति जनगणना पर बयान के एक दिन बाद, कांग्रेस ने मंगलवार को संघ पर हमला किया और हैरानी जतायी कि क्या प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पुरानी पार्टी की एक और गारंटी को “हाइजैक” कर लेंगे और जाति जनगणना कराएंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोमवार को जाति जनगणना को अपना समर्थन देते हुए कहा था कि सरकार को इसे डेटा उद्देश्यों के लिए कराना चाहिए। हालाँकि, इसने एक शर्त रखी और कहा कि जाति जनगणना के नतीजों का इस्तेमाल नागरिकों की “कल्याणकारी” जरूरतों के लिए किया जाना चाहिए, न कि “चुनावी उद्देश्यों” के लिए।
कांग्रेस ने मंगलवार को जबरदस्त हमला किया और आरएसएस से सवाल पूछे। पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा- जाति जनगणना को लेकर RSS की उपदेशात्मक बातों से कुछ बुनियादी सवाल उठते हैं: क्या RSS के पास जाति जनगणना पर विषेधाधिकार है? जाति जनगणना के लिए इजाज़त देने वाला RSS कौन है? RSS का क्या मतलब है जब वह कहता है कि चुनाव प्रचार के लिए जाति जनगणना का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए? क्या यह जज या अंपायर है?
लालू ने कहा- इन RSS/BJP वाला का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे। इनका क्या औक़ात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे? इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा। दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है।


Leave a Reply