देश-विदेश Article
इज़राईल – फिलिस्तीन के बीच भीषण जंग, पिछले 50 सालों में इज़राईल पर सब से बड़ा हमला
On 10/10/2023 by TNC Network
इज़राईल – फिलिस्तीन के बीच भीषण जंग, पिछले 50 सालों में इज़राईल पर सब से बड़ा हमला
आसमान से बरसती मौत, बर्बादी से बेहाल इज़राईल से गाजापट्टी तक तबाही, अब तक 1600 से ज़्यादा की मौत
दिल्ली – इज़राईल और फिलिस्तीन के बीच भीषण युद्ध चल रहा है, इस जंग में इज़राईल के अब तक 900 लोग मारे गए हैं, दूसरी तरफ़ इज़राईल ने दावा किया है, की उस ने गाज़ा पट्टी में हमास के 500 ठिकानों को तबाह कर दिया है, जिस में 600 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं, इज़रायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही है भीषण जंग के बीच दुनिया दो ख़ेमों में बंटी नज़र आ रही है, भारत, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और इटली जैसे शक्तिशाली देश इज़राईल के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं, तो फिलिस्तीन के पक्ष में ईरान खुल कर खड़ा है, तो कई दूसरे देश भी समर्थन में आवाज़ उठा रहे हैं।मिडिल ईस्ट में भीषण जंग चल रही है, इज़राईल पर फिलिस्तीन के हमले के बाद दुनिया दो फाड़ होती नज़र आ रही है, कई शक्तिशाली देश इज़राईल के पक्ष में खुल कर खड़े नज़र आ रहे हैं, जंग का आज चौथा दिन है, इस दौरान भारी तबाही देखने को मिल रही है।
जंग के बीच इज़राईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान जारी कर कहा है, की इस जंग का आग़ाज़ हम ने नही किया है, लेकिन जंग ख़त्म हम ही करेंगें। नेतन्याहू की धमकी के बाद हमास की तरफ़ से कहा गया है, की हम बिना किसी धमकी के इज़राईल के हर घर पर बमबारी करेंगें।
इज़राईल पर हुए हमले के बाद इस बात की जाँच हो रही है, की आख़िर हाईटेक इज़राईली सिस्टम कैसे फ़ेल गया।



Leave a Reply