ताज़ा खबरें . राजनीति Article
सपा ने लखनऊ से डॉ0 आशुतोष वर्मा का भी कराया नामांकन
On 03/05/2024 by टीएनसी ब्यूरो
लखनऊ । समाजवादी पार्टी ने लखनऊ लोकसभा से उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा के बैकअप प्लान में सपा नेता आशुतोष वर्मा का भी आज नामांकन करा दिया। सपा सूत्रों के अनुसार रविदास के पर्चे में कई त्रुटियां हैं जो समय रहते ठीक नहीं हिन तो उनका पर्चा खारिज भी हो सकता है। इसी आशंका के मद्देनज़र समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष फ़ाकिर सिद्दीकी के साथ आशुतोष वर्मा कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। माना जा रहा है कि अगर मेहरोत्रा का नामांकन खारिज हुआ तो ऐसे में भी सपा का अधिकृत प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगा। डॉ. आशुतोष वर्मा सपा के प्रवक्ता हैं और बच्चों के डॉक्टर हैं। कुर्मी बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले डॉ. वर्मा लंबे समय से सपा से जुड़े हैं।


Leave a Reply