खेल और खिलाड़ी Article
वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को बुरी तरह पीटा, डी कॉक ने जड़ा शतक
On 12/10/2023 by TNC Network
वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को बुरी तरह पीटा, डी कॉक ने जड़ा शतक
आस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी हार, अफ्रीकी बेस के आगे मिडिल ऑर्डर हुआ ध्वस्त

लखनऊ – विश्व कप क्रिकेट के एक अहम मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हरा दिया है, इकाना इण्टरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा था, जिस के जवाब में आस्ट्रेलिया का फ्लॉप शो रहा, हालत ये हुई की आस्ट्रेलिया की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी
वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया के हार का सिलसिला जारी है, भारत के ख़िलाफ़ हार से शुरुआत करने वाली आस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका ने भी हरा दिया है, दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आस्ट्रेलिया के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा था, जिस के जवाब में आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डी कॉक ने सब से ज़यादा 109 रन बनाये,
ए मारकरम ने भी 56 की पारी खेली, ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से एम स्टार्क और जी मैक्स्वेल ने 2 – 2 विकेट लिए, 312 के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी आस्ट्रेलिया शुरुआत बेहद ख़राब रही आस्ट्रेलिया का स्कोर 70 रन तक पहुँचते पहुँचते एम मार्श, डी वॉर्नर, एस स्मिथ, जे इंग्लिस, जी मैक्सवेल और एम स्टॉइनिस जैसे चोटी के 6 बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके थे, आस्ट्रेलिया की तरफ़ से एम लबुशेन ने सब से ज़्यादा 46 रन बनाये, 177 रन पर ऑल आऊट हो गई, दक्षिण अफ्रीका की तरफ़ से के रबाडा ने 3. एम जॉनसन, के महाराज और टी शम्सी ने 2-2 विकेट लिए,



Leave a Reply