अपराधनामा Article
उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में भूस्खलन, गुजरात से केदारनाथ धाम आए पांच श्रद्धालुओं की मौत
On 12/08/2023 by TNC Network
TNC Reporter: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाइवे पर तरसाली के पास हुए हादते में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह श्रद्धालु गुजरात से केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए आए थे। हादसा तब हुआ जब एक डिजाएर कार पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट में आ गई। कार में सवार सभी पांच लोगों की दबकर मौत हो गई। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मलबे में दबने वाले यात्री गुजरात के रहने वाले हैं. मृतकों के पास पहचान पत्र मिले हैं जिससे उनके नाम की पुष्टि हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

इस हादसे की वजह से केदारघाटी का जिला मुख्यालय से सम्पर्क पूरी तरह कट गया। केदारनाथ यात्रा से लेकर आम जनमानस का जनजीवन इस मार्ग के बाधित होने से अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों से अपील की हैं जो यात्री जहां है कुछ दिन तक वहीं पर रहें। केदारनाथ मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है और बार बार टूट रहा है। ऐसे में यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है।



Leave a Reply