अपराधनामा Article
मुरादाबाद में भाजपा नेता की सरेशाम हत्या, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
On 11/08/2023 by TNC Network
TNC Reporter, Moradabad: गुरुवार की शाम मुरादाबाद के पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसाएटी में भाजपा नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोटर साइकिल सवार बेखौफ बदमाशों ने अनुज को सिर, कंधे और पीठ में कुल चार गोलियां मारीं। अनुज असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रहे हैं। उन्हें सुरक्षा के लिए पुलिस ने गनर भी दे रखा था, लेकिन घटना के समय वह अपने दोस्त पुनीत के साथ सोसाएटी में टहल रहे थे। गनर उनके फ्लैट पर था। एक गोली अनुज को बचाने का प्रयास कर रहे पुनीत को भी लगी है।
परिजनों ने अनुज की हत्या की वजह चुनावी रंजिश को बताया है। परिजनों की तहरीर पर असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति और उसके बेटे सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज की है।

अनुज मूल रूप से संभल जिले के एचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर के निवासी थे। वह मुरादाबाद में मझोला क्षेत्र में पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में टावर टी-7 के फ्लैट नंबर 401 और 402 में रहते थे। घटना की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। एसएसपी हेमराज मीणा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज और परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस पूरी घटना की छानबीन कर रही है।
गेट नंबर दो से घुसे, एक से फरार
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों हत्यारोपी घटना से लगभग बीस मिनट पहले गेट नंबर दो से घुसे थे। उन्हें गेट पर मौजूद गार्ड मानक सिंह और दीपक ने नहीं रोका। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी छह बजे बजे गेट संख्या एक से फरार हो गए। पुलिस ने अनुज के परिजनों की तहरीर पर असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर, उसका बेटा अनिकेत निवासी हाजीबेड़ा थाना एचौड़ा कम्बोह जनपद संभल, अमित कुमार निवासी भवालपुर थाना एचोड़ा कम्बोह, पुष्पेंद्र और अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।



Leave a Reply