अपराधनामा Article
हड़कम्प – कोतवाल गिरफ़्तार, एन्टी करप्शन टीम ने 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा
On 17/10/2023 by TNC Network
कानपुर नगर की कलेक्टरगंज कोतवाली का इन्चार्ज था राम जन्म गौतम
लखनऊ – एन्टी करप्शन की टीम ने कानपुर नगर की कलेक्टरगंज कोतवाली पर तैनात कोतवाल राम जन्म गौतम को 50 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ़्तार कर लिया है, इस कोतवाल की लगातार रिश्वतख़ोरी की शिकायत मिल रही थी, राम जन्म गौतम कानपुर में तैनात आईजी रैंक के एक अफ़सर का बेहद ख़ास बताया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ बेहद सख़्त है, रिश्वतख़ोरी के मामलों में लगातार गिरफ्तारियाँ हो रही हैं, लेकिन इस बार गिरफ़्तारी बेहद ख़ास हुई है, कानपुर से एन्टी करप्शन की टीम ने कोतवाल कलेक्टरगंज राम जन्म गौतम को गिरफ़्तार किया है, गौतम की गिरफ़्तारी उस वक़्त हुई जब वो एक मामले में मदद के नाम पर 50 हज़ार की रिश्वत ले रहा था, उसी वक़्त एन्टी करप्शन की टीम ने उसे धर दबोचा।



Leave a Reply