अपराधनामा Article
मेरठ में स्पोर्ट्स कारोबारी व उसकी पत्नी की घर में घुस कर गोली मारकर हत्या, लूटपाट
On 11/08/2023 by TNC Network
TNC Reporter: मेरठ जिले से दिल दहला देने वाली खबर है। जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के किशनपुरी में लूट के इरादे से घर में घुसे दो बदमाशों ने स्पोर्ट्स कारोबारी धनकुमार जैन उर्फ डीके (70) की गोली मारकर हत्या कर दी। पति का बचाव करने आई पत्नी अंजू (65) को भी बदमाशों ने गोली मारी, जिसकी कुछ घंटे बाद अस्पताल में मौत हो गई। बदमाशों ने कारोबारी के बेटे, पोती और दूधवाले को अलग अलग कमरों में व किचन में बंद कर दिया। घटना के समय डीके का बड़ा बेटा नवीन पत्नी स्वाति के साथ बेटे को स्कूल छोड़ने गया था। छोटा बेटा अभिषेक छुट्टी पर घर आया हुआ है। अभिषेक नार्वे में इंजीनियर है। इसी दौरान घर में घुसे दो बदमाशों ने अभिषेक का मोबाइल छीन कर उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश आराम से लूटपाट करके फरार हो गए।
मेरठ स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के मालिक थे धनकुमार जैन
बदमाशों के जाने के बाद अंशिका ने मां स्वाति को फोन किया। स्वाति ने पड़ोसियों को फोन कर जानकारी दी तो वे मौके पर पहुंचे और घर पर बंधक लोगों को बाहर निकाला। धनकुमार और उनकी पत्नी अंजू को लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां धनकुमार को मृत घोषित कर दिया गया। अंजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ घंटे के बाद अंजू की भी मौत हो गई। धनकुमार जैन की मेरठ स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के नाम से परतापुर में खेल का सामान बनाने की फैक्टरी है।
भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अफसर
सूचना पर आईजी नचिकेता झा, एसएसपी रोहित सजवाण समेत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसएएसपी रोहित सांजवान ने बताया कि लूट कितने की हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं है। बदमाशों को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। वारदात में किसी नजदीकी के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। धनकुमार के दूधिया, ड्राइवर और दो नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



Leave a Reply